मंत्री श्री शर्मा ने दशहरा पर्व की तैयारियों का जायजा लिया

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा आज शिवाजी नगर के दशहरा मैदान पहुँचे और दशहरा पर्व की तैयारियों का जायजा लिया। श्री शर्मा ने दशहरा मैदान पर समय पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। पार्षद श्री योगेद्र सिंह चौहान साथ रहे ।


मंत्री श्री शर्मा दुर्गा उत्सव की नवमी पर चिंतामणि हनुमान मंदिर, पत्रकार कालोनी के माँ काली दरबार, हबीबगंज में माँ भावानी शिव मंदिर और विन्ध्याचल भवन के पास आयोजित धर्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। श्री शर्मा ने चिंतामणि हनुमान मंदिर में पौधा-रोपण भी किया।