इंग्लैंड से भोपाल आए युवक समेत 4 लोग संदिग्ध पाए गए, होटल में आइसोलेट किया

भोपाल में कोरोनावायरस के मंगलवार को 4 संदिग्ध सामने आए। इन्हें शहर के होटल में आइसोलेट किया गया। इनमें से एक युवक अपने दोस्त के साथ इंग्लैड से भोपाल आया था। उसे लेने के लिए उसके माता-पिता और ड्राइवर पहुंचे थे। उसके साथ आए एक दोस्त को नागपुर में कोरोना की जांच में संदिग्ध मरीज माना गया। इसके आधार पर ही इनको आइसोलेट किया गया। 


स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन पर इनकी तलाश की जा रही थी, लेकिन यह पहले ही होटल में रुके हुए थे। चारों लोगों को होटल के रूम में ही आइसोलेट कर दिया है। इनके ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं। होटल को सील कर दिया गया है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनकी जांच की।